वनाधिकार अधिनियम के तहत वितरण किये गये पट्टों की खतौनी में नाम दर्ज करें….

Share

सोनभद्र। राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग  संजीव कुमार गौंड़ ने कल शाम को सर्किट हाउस सभागार में जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, आनन्द सेवाकुंज आश्रम बभनी, उप जिलाधिकारीगण सहित अधिकारीगण व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थिति में वनाधिकार अधिनियम के तहत वितरण किये गये पट्टों की खतौनी में नाम दर्ज कर वितरण के सम्बन्ध में बैठक की गयी।

इस दौरान  मंत्री ने उप जिलाधिकारीगण, प्रभागीय वनाधिकारीगण, राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व के अस्वीकृत दावों के सापेक्ष प्राप्त पुनर्विचार याचिकाओं व पुनिर्विचार में लिये गये निर्णयों व पुनर्विचार के लिए की जा कार्रवाहियों की प्रगति की समीक्षा भी किये। इस दौरान मंत्री जी ने तहसीलवार बांटे गये पट्टों की खतौनी में नाम दर्ज किये जाने के सम्बन्ध मे समीक्षा की और सम्बन्धित सम्बन्धित उप जिलाधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत वितरित किये गये पट्टों में सम्बन्धित काश्तकार का नाम खतौनी में दर्ज करने की कार्यवाही करते हुए तहसील क्षेत्र के ग्राम सभावार खतौनी वितरण की कार्यवाही शीघ्र की जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापितों की जो भी समस्याएं हैं, उस समस्या का निराकरण सम्बन्धित अधिकारीगण नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के अति पिछड़े वंचित लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाये, सभी अधिकारी वंचित एवं अति पिछड़े लोगों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य सुनिश्चित करें, इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि  संजीव तिवारी, सम्बन्धित उपस्थित रहें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्संज कुंज बिहारी वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी, ओबरा, रेनुकूट, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता कनहर परियोजना अमवार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *