शिक्षा माफीयाओं के मनमाने रवैया से नाराज युवाओं ने कर दिया यह काम, मचा हड़कंप 

Share

सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सोनभद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में बढ़ती स्कूल फीस व मनमानी पुस्तक के दाम की बढ़ोतरी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक  के नाम से ज्ञापन दिया गया संबंधित ज्ञापन में जिला अध्यक्ष एनएसयूआई ने कहा कि देखा जाए तो हर साल ही जनपद में चल रहे विद्यालयों में, में फीस बढ़ती जा रही है आम जनमानस जहां एक और महंगाई से त्रस्त है वहां बच्चों की शिक्षा को लेकर भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जहां एक ओर एडमिशन के नाम पर पैसा लिया जाता है।

वह दूसरी ओर फीस के नाम पर पर भी मनमाना वसूली की जा रही है । निजी स्कूलों में बच्चों के ड्रेस के नाम पर हर साल दामो पर बढ़ोतरी होती चली जा रही है , साथ में विद्यालय में चल रहे पुस्तकों पर भी दाम का अंकुश नहीं है । जिससे हर वर्ग के लोगों के जीवन अच्छा खासा प्रभाव पड़ रहा है शिक्षा महंगी हो जाने के कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में असमर्थ होते जा रहे हैं । छात्र संगठन द्वारा छात्रों के भविष्य को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से निवेदन किया गया कि विद्यालयों की मनमाना फीस बढ़ोतरी/ कापी किताब के मूल्य पर अंकुश लगाते हुए इसका एक मानक तय किया जाए इससे आंचल मानस के लिए शिक्षा सस्ती और अच्छी हो सके और देश को शिक्षित युवा मिल सके ।

अभिभावक बच्चों को उचित शिक्षा दिलवा सके और देश का भविष्य शिक्षित हो सके। छात्र नेता अफजल ख़ान ने कहा कि हर साल चाहे वह एलकेजी के बच्चों हो चाहे वह ग्रेजुएशन के बच्चों की शुल्क बढ़ोतरी से मध्यम परिवार के ऊपर बहुत आघात पहुंच रहा है जिसे जीवन यापन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, छात्र नेता सौम्य सोनकर ने कहा कि आए दिन कापी किताबों के दाम बढ़ोतरी के कारण भाजपा शासन में शिक्षा भी ग्रहण करना मुश्किल होता जा रहा है ,ज्ञापन में उपस्थित रहने वालों में …. N.S.U.I विधि प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव सत्यम पांडेय ,सौम्य सोनकर चंदमणि वियार,शिवांग पाठक,आयुष तिवारी,शिवा कुमार,शुभम् शर्मा ,सौम्य सिंह संदीप यादव,रोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *