“हर घर भाजपा” के नारे के साथ स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लहराया केसरिया परचम

Share

डाला/सोनभद्र (गिरीश तिवारी)-: भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जोश देखने को मिला । सुबह होते ही गलियों, मोहल्लों और घरों की छतों पर भाजपा का केसरिया झंडा हवा से बातें करने लगा।पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश और गर्व के साथ अपने-अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों पर झंडा फहराते दिखे।कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय” और “हर घर भाजपा” के नारे लगाए।

यह केवल झंडा लगाने की रस्म नहीं थी —
यह था एक विचार के प्रति समर्पण, राष्ट्रभक्ति की भावना और संगठन के प्रति निष्ठा।

डाला मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल ने कहा
“भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं, एक विचारधारा है — और यह झंडा उस विचार का प्रतीक है जो ‘राष्ट्र प्रथम’ को सर्वोपरि मानता है।”

वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष सिंह बबलू ने बताया
“हम झंडा नहीं, संकल्प लहरा रहे हैं — संकल्प देश को मजबूत बनाने का।”

वार्ड, बूथ और पर भाजपा के इतिहास और उपलब्धियों को बताते हुए साफ़-सफाई, । सेवा कार्य भी किए गए — ताकि स्थापना दिवस को केवल उत्सव नहीं, एक संकल्प दिवस बनाया जाए।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *