बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

Share

संवाददाता–संजय सिंह

सोनभद्र: सोमवार को नगर पालिका राबर्ट्सगंज के वार्ड नंबर 4 रौप सहिजन खुर्द मोहाल के सहिजन कला में हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी डा. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा
पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। वहीं
बाबा साहब की प्रतिमा के साथ जुलूस भी निकाला गया नगर पालिका राबर्ट्सगंज के वार्ड नंबर 4 रौप सहिजन खुर्द मोहाल के सहिजन कला में सभासद राकेश भारती की अध्यक्षता में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंत्रदान
धूमधाम से मनाई गई।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के कृतित्व व व्यक्तित्व पर
लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से
देश आगे बढ़ेगा। उनका विचार था कि सभी को समान
अधिकार मिले और सभी लोग शिक्षित बने। सार्वजनिक
जीवन में उन्होंने छुआ छूत व भेदभाव का कड़ा विरोध
किया इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया गया और उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली पुरे वार्ड मे गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक बाबा साहेब का नाम रहेगा आदि जयकारे भी लगाए सभासद राकेश भारती ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले।
नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने न केवल भारत को संविधान दिया, बल्कि एक ऐसा रास्ता भी दिखाया जिससे हम समानता, स्वतंत्रता और न्याय की ओर बढ़ते हैं। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा और आत्मबल से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है उन्होंने यह भी कहा कि संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह देश का वह अमूल्य गहना है जो प्रत्येक नागरिक को उसके मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराता है अंबेडकर जयंती के इस मौके पर रूबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका अनवर हसन सभासद, राकेश भारती सभासद वार्ड नंबर 4 रमाशंकर, उमेश कुमार, नारसिंह पटेल,अनुराग मौर्य, अजय, सुरेश भारती, माधव पटेल, राजकुमार आजाद, मोतीलाल कोल, संदीप सक्सेना, मनीष सक्सेना, अर्जुन भारती के साथ-साथ गांव के तमाम सम्मानित व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *