दुद्धी /सोनभद्र: (रवि सिंह) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती रविवार कों वार्ड
नंबर 3 में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर फूल माला अर्पित कर उनके जयंती पर उन्हें स्मरण किया गया इस जयंती समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो उपस्थित रहे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चेरो ने डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्षों से परिपूर्ण जीवन परिचय के बारे में बताया उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान की बदौलत ही आरक्षण के दम पर विधायक सांसद, चेयरमैन आदि पदों पर अछूत समझे जाने वाली जाति देश प्रथम व्यक्ति के रूप में नेतृत्व कर रही है।

केंद्र व प्रदेश सरकार भारत का सर्वोच्च पद महामहिम राष्ट्रपति पद पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिजन व वर्तमान महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू आदिवासी दलित समाज से देश का नेतृत्व कर रही है। भारत ही नहीं विश्व के कोने-कोने में संविधान निर्माता बाबा साहब की 134 वीं जन्म जयंती सरकारी संस्थाएं साथ ही भाजपा कार्यकर्ता पुरे देश में जन्म जयंती उल्लास पूर्वक मना रही है भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि व जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने कहा कि कालांतर के छुआछूत भेदभाव से देश ऊपर जा चूका हैं।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में प्रदत्त बराबरी का अधिकार के कारण आज शोषित दलित एवं वंचितों का मान बढ़ा हैं कालांतर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत नगर में दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को पक्का मकान, आयुष्मान कार्ड, आदि द्वारा सबका साथ सबका विकास कर रही सरकार।

मोबाइल मेडिकल यूनिट के प्रबंधक डॉ. विनय श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक के किए गए विकास के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए शिक्षित होने का आहृवाहन किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाल मनोज सिंह, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, अनिल गुप्ता द्वारा संबोधित के साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एड रजनीश कुमार ने बाबा साहब के परिचय के बारे में बताया की शिक्षा का अधिकार सभी को है, बिना किसी भेदभाव के आप अपने शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए और अपने भविष्य को सुधारना चाहिए और अपने भविष्य को निखारना
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई