भरोसे की दूसरी पारी,डाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भावनाओं से भरा स्वागत

Share

डाला/सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)- सोनभद्र जिले में एक बार फिर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रामराज गोंड़ को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के नगर प्रथम आगमन पर डाला स्थित शहीद स्थल के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस आयोजन का नेतृत्व कांग्रेस के युवा नेता अहमद हुसैन ने किया।

कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की और श्री गोंड़ का ज़ोरदार अभिनंदन किया।रामराज गोंड़ ने शहीद स्थल पर पहुंचकर डाला गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने का संकल्प दिलाया।मीडिया से बात करते हुए जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने कहा कि डाला क्षेत्र के लोग कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। डाला-ओबरा संपर्क मार्ग की बदहाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कमी, इंटर कॉलेज की स्थापना और स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार दिलाने जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में स्थानीय जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने स्व. राम प्यारे पनिका को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “उनका संघर्ष और योगदान आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है, पूरा जिला उन्हें याद करता है।”श्री गोंड़ ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही संगठन के हर स्तर पर विस्तार करेगी और युवाओं को बूथ स्तर से जोड़ते हुए आगामी चुनावों की रणनीति को धार देगी। उनका कहना है कि जनता का भरोसा ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और उसे मज़बूती देने का काम अब पूरे जोश से किया जाएगा।इस अवसर पर नागेश मणि पाठक, अहमद हुसैन, ओमप्रकाश तिवारी, बबुंदर पाठक, अहमद अली, लालजी साहनी, शंकर भारती, सुधीर पाठक, शशीबाला, अनीता, दाऊद, अशफ़ाक, जाकिर हुसैन, जुम्मन, नसरुद्दीन, नूर हसन, विनोद पाठक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *