सोनभद्र (गिरीश तिवारी):- अपना दल (एस) सोनभद्र की मासिक बैठक एवं श्रद्धांजलि सभा जिलाध्यक्ष श्री अंजनी पटेल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय छपका रॉबर्ट्सगंज में बुधवार को सम्पन्न हुई जिसमें दिनांक 16 अप्रैल 2025 को असमय दिवंगत हुए पार्टी के समर्पित पदाधिकारी स्वर्गीय महेंद्र पटेल एवं ग्राम कुसुंहा घोरावल निवासी श्री रामसूरत पटेल तथा बौद्धिक मंच जिलाध्यक्ष श्री आजाद भाई पटेल की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया, श्रद्धांजलि सभा में स्व. महेंद्र पटेल के पिता श्री चंद्रशेखर पटेल की उपस्थिति ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया, कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव श्री राजकुमार बौद्ध द्वारा किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने पार्टी के संस्थापक यशस्वी डॉ. सोनेलाल पटेल एवं स्व. महेंद्र सिंह पटेल (पूर्व जिला मीडिया सचिव) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश बियार ने कहा कि स्व. महेंद्र पटेल पार्टी के सच्चे सिपाही थे, जिन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए अपने जीवन का एक-एक क्षण समर्पित किया और वह अपना दल (एस) के इतिहास में अमर रहेंगे, वहीं म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोंड ने उन्हें निष्ठा और तन्मयता की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है, जिलाध्यक्ष श्री अंजनी पटेल ने भावुक शब्दों में कहा कि स्व. महेंद्र पटेल जैसा समर्पित कार्यकर्ता और छोटा भाई जैसे कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला साथी जब अचानक चला जाए तो यह आघात शब्दों में नहीं बांधा जा सकता, उनका समर्पण, कर्मठता और व्यवहार कुशलता हमेशा पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता रहेगा, इस दुखद घड़ी में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों से स्व. महेंद्र पटेल के परिवार को आर्थिक सहयोग देने की अपील की गई, जिस पर तत्काल 1,06,500 रुपए एकत्र हुए जिसे सभी की सहमति से उनके पूज्य पिता श्री चंद्रशेखर पटेल को सौंप दिया गया, इसके साथ ही बैठक में संगठनात्मक दिशा निर्देशों पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष श्री अंजनी पटेल ने आगामी 10 मई को सभी विधानसभाओं में 50 पदाधिकारियों की सूची विधानसभा प्रभारियों को सौंपने के निर्देश दिए और यह स्पष्ट किया कि अब से जिला कमेटी, मंचों एवं विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों की मासिक बैठक, महापुरुषों की जयंती-पुण्यतिथि एवं कार्यक्रमों में 100% उपस्थिति अनिवार्य है, जिसकी उपस्थिति रजिस्टर के आधार पर आगामी महीनों में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर नए जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी, मंचों के जिलाध्यक्षों को 7 जून 2025 तक अपनी जिला कमेटी की सूची जिला कार्यालय पर जमा करने की अंतिम चेतावनी दी गई,

अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात भी कही गई, इस अवसर पर प्रदेश युवा मंच सचिव श्री आलोक कुमार पांडेय, अभिषेक पटेल, ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड, जिला उपाध्यक्ष गण सुरजीत पटेल, विनोद यादव, शिबू शेख, प्रवीण त्रिपाठी, जिला महासचिव सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सचिव श्यामसुंदर पटेल, राकेश पटेल, सतीश पटेल, सौरभ मौर्य, रामधनी पटेल, जिला मीडिया सचिव विकास पटेल, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, कार्यकारिणी सदस्य इंजीनियर केडी सिंह, दीपक सिंह, सोनी खान, रिंकू गुप्ता, इंद्रजीत, ऋषि सिंह, नंदू पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल, महिला मंच जिलाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पांडेय, अल्पसंख्यक मंच जिलाध्यक्ष आशिफ अहमद, बौद्धिक मंच जिलाध्यक्ष आजाद भाई पटेल, चिकित्सा मंच जिलाध्यक्ष अरुण पटेल, अनुसूचित जनजाति मंच जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद धांगर, शिक्षक मंच जिलाध्यक्ष सर्वेश पटेल, पंचायत मंच जिलाध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा, विधि मंच जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, विधानसभा अध्यक्ष घोरावल रामसूरत पटेल, ओबरा प्रभुनाथ खरवार, दुद्धी निरंजन जायसवाल सहित वरिष्ठ नेतागण अंशु तिवारी, बसंती देवी, संजू तिवारी, पंकज गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, रीना श्रीवास्तव, साहना बेगम, अयोध्या सिंह पटेल, ओमप्रकाश पटेल, कमालुद्दीन अंसारी, धर्मु, प्रदीप पटेल, रामराज सिंह पटेल, हरिदास पटेल, राम मूरत धांगर, धनपाल सिंह, मोतीलाल, राम सजीवन, सुखदेव पनिका, रमेश गुर्जर, लवकुश पटेल, लवकुश सिंह पटेल, रामकृष्ण नारायण, रामबाबू त्रिपाठी, आयुष कांत मिश्रा, नीरज सिंह पटेल, शीला शुक्ला, अंजुम आरा, मारुन निशा, लीलावती, शिव कुमार विश्वकर्मा, सुनीता तिवारी, पूनम शर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे और इस भावनात्मक एवं संगठित सभा ने यह स्पष्ट कर दिया कि अपना दल (एस) अपने कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में सहभागी एक संगठित परिवार है, जहां समर्पण, श्रद्धा और संगठन एक-दूसरे से अभिन्न रूप में जुड़े हुए हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला