डाला, सोनभद्र (अरविंद दुबे, गिरीश तिवारी)
डाला नगर क्षेत्र में निजी सीमेंट फ़ैक्टरी से उठ रही जहरीली दुर्गंध के खिलाफ बुधवार को जनाक्रोश फट पड़ा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डाला इकाई ने फैक्ट्री के एचआर हेड संजीव सिंह राजपूत को चेतावनी भरा ज्ञापन सौंपते हुए साफ शब्दों में कह दिया– अब डाला की जनता और बर्दाश्त नहीं करेगी।व्यापार मंडल ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में बाहरी कचरे को लाकर खुलेआम जलाया जा रहा है, जिससे उठने वाली जहरीली दुर्गंध ने पूरे क्षेत्र को गैस चेंबर में तब्दील कर दिया है। लक्ष्मण नगर, रेक्सहवा और डाला बाजार जैसे घनी आबादी वाले मोहल्लों में हालात बदतर हैं। घरों में रहना, सांस लेना और खाना पकाना तक मुश्किल हो गया है। बदबू इतनी खतरनाक है कि लोग दम घुटने की शिकायत कर रहे हैं, बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है।व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने चेताया कि फैक्ट्री प्रबंधन को पहले भी कई बार हालात से अवगत कराया गया, मगर हर बार सिर्फ झूठे वादे मिले। अब सब्र का बांध टूट चुका है। अगर जल्द ही इस जहरीली हवा से राहत नहीं मिली, तो संगठन जनआंदोलन की राह पर उतरेगा और सड़कों पर निर्णायक संघर्ष होगा। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन की होगी।ज्ञापन सौंपते वक्त व्यापार मंडल के साथ साकिर, हनुमान अग्रहरी, डॉ. योगेश गुप्ता समेत कई स्थानीय नागरिक मौजूद थे !
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित