डाला/सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-
नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र में अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण ने अब विकराल रूप ले लिया है। कंपनी द्वारा लक्ष्मण नगर वार्ड नं. 10 में भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा लाकर डंप किया जा रहा है। इस खुले कचरा जलाने की प्रक्रिया से उठने वाले जहरीले धुएं और दुर्गंध ने पूरे नगर की हवा को जहरीला बना दिया है। नगरवासी शुद्ध हवा में सांस तक नहीं ले पा रहे हैं, और बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों के लिए यह स्थिति गंभीर संकट बन गई है।इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पंचायत डाला बाजार की अध्यक्ष श्रीमती फुलवन्ती कुमारी ने गुरूवार को जिलाधिकारी सोनभद्र के नामित ज्ञापन एडीएम न्यायिक रमेश चंद्र को सौप कर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। इस पत्र में उन्होंने बताया है कि अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा वार्ड 10 में बाउंड्री के बगल में कचरा एकत्र कर डंप किया जा रहा है जिससे लगातार 24 घंटे नगर में जहरीली गैस फैल रही है। परिणामस्वरूप श्वास रोग, बदबू और असहनीय जीवन स्थितियां उत्पन्न हो चुकी हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ अब सभासदों ने भी मोर्चा खोल दिया है। अवनीश देव पांडेय, विशाल गुप्ता,संतोष कुशवाहा, बलबीर कुमार, आशा देवी, दीक्षा पटेल सहित कई प्रतिनिधियों ने इस आपराधिक लापरवाही के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज़ बुलंद की है। उन्होंने साफ कहा है कि यह सिर्फ पर्यावरण नहीं, बल्कि नागरिक जीवन के अस्तित्व का मामला है।शिकायती पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, नगर विकास मंत्री और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.), नई दिल्ली को भी भेजी गई है ताकि इस गंभीर पर्यावरणीय अपराध पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।.नगरवासियों की मांग है कि तत्काल इस प्रदूषण पर रोक लगाई जाए और दोषी उद्योग पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को शुद्ध हवा और सुरक्षित जीवन मिल सके।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित