मिट्टी व बोल्डर का अवैध कटान कर हो रहा परिवहन, विभाग बना……

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के डुमरडीहा ग्राम के बार्डर स्थित रेलवे स्टेशन के दूसरी और मयोरपुर मुख्य सड़क से कुछ ही दूरी पर स्थित कई मिट्टी के पहाड,टीले एवं पेड़ पौधों की कटाई विगत कई दिनों से बिना NOC एवं सीमांकन किये ही मिट्टी व बोल्डर की कटान व धुलान कर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर जगह-जगह आपूर्ति की जा रही है, रेलवे की भूमि के पास हो रहे जेसीबी से खुदाई को लेकर दुद्धी में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार मोहोल में गर्म हैं। सूत्रों की माने तो कुछ दबंग लोगों द्वारा दो-तीन लोगों से ओने पौने भाव में रेलवे की जमीन से सटे कुछ भूमि क्रय किया गया हैं, जिसे समतलीकरण के नाम पर कई जेसीबी एवं दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली से पहाड़ी के टीले की मिट्टी व बोल्डर की खुदाई की जा रही हैं। और उसे दूर दूर तक जाकर बेचा जा रहा है,जिसके लिए राजस्व विभाग वन विभाग रेलवे विभाग, खनन विभाग से किसी प्रकार की कोई अनुमति हुई हो वही लाखों रुपए के मिट्टी व बोल्डर सरकार को बीना रॉयल्टी दिए ही उठाकर बेचने का काम चल रहा है. आरोप हैं यह है कि क्रय भूमि का बिना सीमांकन कराए ही मिट्टी की कटान करके ट्रैक्टर के माध्यम से बेचने का काम किया जा रहा हैं जिससे दोहरी लाभ कमाने की आशंका जाहिर की जा रही हैं।

लोगों की माने तो स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर उक्त भूमि की वर्तमान स्थिति को परिवर्तन कर प्लाटिंग करके सीधे-साधे लोगों को उसमें बझाने की खेल किए जाने की आशंका जताई जा रही हैं, जिसमें रेलवे की जमीन से भी कटान करके मिट्टी व बोल्डर बेचे जाने की पूरी आशंका जतायी जा रही है। इस संबंध में धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया हैं, इसकी जाँच कराकर दोषी रेल कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *