सीएचसी की व्यवस्थाओं के सुधार का निर्देश, जाने वजह

Share


दुद्धी/भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्थाओं की शिकायत करने पर राज्य मंत्री संजीव गौड़ एवं जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी निरीक्षक भवन में सीएमओ अश्वनी कुमार को व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए।शिकायत थी कि इमरजेंसी में डॉक्टरो की तैनाती नहीं होती
और सर्जरी के टूल्स का भी अभाव है कभी कभी मरीजों को बाहर से धागे या अन्य दवाइयां लानी पड़ती है।यहां पर अवैध अस्पतालों के संचालकों का एक रैकेट चल रहा है जो सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करा कर मोटी रकम वसूलते है कभी कभी तो मृत्यु भी हो जाती है। यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रहती है प्रतिदिन करीब 400 से 500 ओपीडी डॉक्टरों द्वारा की जाती है जगह के अभाव में मरीजों को फर्श पर लेटाकर ड्रिप चढ़ाया जाता है। अस्पतालों में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव घूम कर सरकारी डॉक्टरों को कमीशन की दवाई लिखने के लिए प्रेरित करते है।इस दौरान चिकित्साधीक्षक को बुलाकर सीएमओ ने समस्याओं की जानकारी ली सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में कोई भी व्यक्ति बार बार आते दिखे उस पर करवाई होगी इसके लिए सीसीटीवी बहुत लगाया जा रहा है साथ ही मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का अस्पतालों में प्रवेश किसी भी दशा में नहीं होगी।उन्होंने कहा दुद्धी हॉस्पिटल में 50 बेड की शैय्या बढ़ाने को शासन में भेजा गया है।उन्होंने अवैध अस्पतालों पर शीघ्र कार्यवाही करने को भी कहा है।इस दौरान भाजपा नेता श्रवण गौड़,मनोज सिंह दीपक शाह,प्रेमनारायण आदि उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *