परिषदीय विद्यालयों में सदर विधायक ने करा दिया यह कार्य, पढ़ते उड़ेंगे आपके होश

Share

सोनभद्र। जिले में कल से सभी स्कूल खुल रहे हैं बच्चों को पढ़ाई के लिए स्वच्छ कैंपस दिया जाना सरकार की जिम्मेदारी है और बच्चों के स्वागत के लिए आज जनपद में सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में सभी ग्राम पंचायत के स्कूलों में सफाई अभियान तथा स्कूलों को प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने के लिए आज अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत लसड़ा में सदर विधायक भूपेश चौबे ने सफाई करते हुए स्कूलों में लगे झाले एवं गंदगी को साफ किया तथा बिखरे हुए कचरा एवं प्लास्टिक को इकट्ठा कर स्कूल में कल बच्चों के स्वागत के लिए एक स्वच्छ स्कूल का देने संदेश दिया।


सदर विधायक भूपेश चौबे ने गांव के सभी ग्रामीण बच्चों एवं अध्यापकों का आह्वान किया कि सभी स्कूलों को साफ कर सत्र की शुरुआत की जाए तथा स्कूलों में एक बोरी भी टांगी जाए जिससे वहां मिड डे मिल का खाना बनाने में सामान प्रयोग के बाद निकलने वाले प्लास्टिक जैसे तेल का प्लास्टिक, नमक, मसाला, सब्जी एवं अन्य सामानों में जो प्लास्टिक आते हैं उसके प्रबंधन की जा सके इसके लिए हर स्कूल में एक बोरी लगाई और उसी में प्लास्टिक रखें तथा बच्चों को प्रतिदिन यह भी बताएं कि उनके द्वारा टॉफी एवं बिस्किट खाने के बाद जो भी प्लास्टिक या रैपर निकलता है उsसको भी इस बोरी में रखें। माननीय विधायक ने स्कूलों में एमडीएम से निकलने वाले प्लास्टिक जैसे तेल, नमक तथा अन्य जो भी प्लास्टिक आता है एवं बच्चों के द्वारा टॉफी एवं बिस्किट खाकर जो रैपर फेंक दिया जाता है उसको इकट्ठा किया जाय जिससे उसका प्रबंधन किया जा सके और बच्चों में सफाई की आदत को विकसित किया जा सके क्योंकि कल यही बच्चे बड़े होकर भारत का भविष्य बनेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने एवं प्लास्टिक प्रबंधन के लिए अपने घर पर एक बोरी लगाने का शपथ भी सभी गांव के लोग को विधायक जी द्वारा दिलाया गया। माननीय विधायक जी ने स्कूल प्रांगण में पेड़ लगाकर यह संदेश दिया कि हमें इस धरती से प्लास्टिक कचरा को हटाने के साथ ही पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करनी है। कार्यक्रम में चुर्क मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे, प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडे, दयाशंकर पांडे, अनूप तिवारी, अनिल पांडे, सिद्धनाथ देव, संतोष भारती, विद्या शंकर, विनय, एडीओ पंचायत महिलपाल लकड़ा, डीसीअनिल केसरी सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस और पंचायत राज विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *