रिपोर्ट संजय सिंह
सोनभद्र। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी घसिया बस्ती रौप थाना राबर्टसगंज सोनभद्र स्थायी पता खड़िया बाजार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष को आज दोपहर में पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नि्देश पर चल रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुलिस लाइन रोड चौराहे के पास से आरोपी को पकड़ा गया। विकास यादव पर लूट का मामला दर्ज था गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछने पर बताया कि 11 जुलाई.2024 को मैं अपने साथी घरमू व अटल के साथ मिलकर दिन में दो बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति से कट्टा दिखाकर, दो मोबाइल फोन व एक ब्लूटूथ तथा 400/- (चार सौ ) रुपया डरा धमकाकर लूट लिए थे मेरे साथी धरमू व अटल पहले ही पकड़े जा चुके है, मैं तभी से लुक छिप कर भागा भागा फिर रहा था मेरे घर पर नोटिस भी लगी थी आज मैं जरुरी सामान लेने अपने घर घसिया बस्ती आ रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। कार्यवाई करते हुए पुलिस ने आज धारा 379,411 के तहत जेल भेज दिया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग