रिपोर्ट संजय सिंह
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत चुर्क गांव के पास खड़े एक बोरिंग मशीन कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान भरहरी थाना जुगैल निवासी पर्वत पुत्र रामचन्द्र उम्र (24) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क नगर पंचायत वार्ड नंबर-8 में रेलवे रोड स्थित चुर्क चौकी के पास खड़ी बोरिंग मशीन पर काम करने वाले पर्वत को उसके साथी सुबह बेहोश की हालत में जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया साथी कर्मचारी जयप्रकाश के अनुसार, पर्वत ने रात में शराब पी थी।

वह रात ৪ बजे मार्कट गया था। सुबह जब देखा तो उसके सिर में चोट लगी थी और खून निकल रहा था। मालिक को सूचना देने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतक के बड़े भाई ने बताया कि रात में उनकी फोन पर बात हुई थी। सुबह साथी से मौत की सूचना मिली परिजनों से बात करने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है परिजनों के कहने के अनुसार लड़के को मरा गया है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग