रिपोर्ट संजय सिंह
सोनभद्र। चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी युवक पर कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क के वार्ड नंबर 10 निवासी विवेक उर्फ बासु उम्र 22 वर्ष पुत्र गुलाब शर्मा को बीती रात कुछ लोग घर से बुलाए घर से निकलते ही लाठी डंडा और धारदार हथियार से उसके पर हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गया परिवार के लोगों द्वारा हो हल्ला मचाने पर उसे गंभीर हालत में वही छोड़कर सभी फरार हो गए परिवार के लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर चले गए डाक्टरो ने इलाज के दौरान मरीज के गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

परिजनों से बात करने पर घायल विवेक की माताजी ने बताया कि हमारे घर प्रिंस आशीष पुत्रगण राजू यादव , छोटू पुत्र स्वर्गीय श्याम बहादुर,रोहित पुत्र स्वर्गीय रमेश सभी निवासी वार्ड नंबर 7 यह लोग मेरे घर आए तथा में तथा मेरे बच्चे को बुलाकर बाहर ले गए बाहर जाते ही मेरे बच्चे के ऊपर लाठी डंडे से और टंगारी से हमला बोल दिए जब हम लोग हल्ला सुनकर बाहर आए तब सभी हमलावर भाग गए चुर्क चौकी प्रभारी विनोद यादव से बात करने पर चौकी प्रभारी ने बताया की चार लोगो का नाम हमला करने वालो का नाम आया है जिनके ऊपर मुकदमा लिखा जा चुका है पुलिस जांच कर रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयJuly 16, 2025भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिखाई ज़मीनी प्रतिबद्धता — गौ सेवा करते हुए रिफ्लेक्टर कॉलर बांधकर शुरू किया जीवनरक्षक अभियान
उत्तर प्रदेशJuly 14, 2025सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Breaking_NewsJuly 13, 2025मनबढ़ो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर
उत्तर प्रदेशJuly 13, 2025कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी का पंचमुखी महादेव मंदिर मे मना पुर्नजन्म महोत्सव