डाला(सोनभद्र )-जनहित और जनसुरक्षा के लिए समर्पित भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब समाज के जिम्मेदार लोग आगे आते हैं, तो बदलाव की शुरुआत सड़कों से होकर दिलों तक पहुंचती है।

15 जुलाई 2025 को ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर एक अनोखी और उपयोगी पहल की ,सड़क पर बैठे गायों को रिफ्लेक्टर कॉलर बांधकर उन्हें और सड़क पर चलने वालों को सुरक्षित रखने का सार्थक प्रयास किया!

इस महाअभियान की अगुवाई कर रहे ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री विनीत पाण्डेय ने बताया कि
“सड़क पर बैठे मवेशी दिन-ब-दिन बढ़ती दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। न वाहन चालकों की जान सुरक्षित रहती है, न ही इन निरीह मवेशियों की। ऐसे में यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी सामाजिक चेतना को एकजुट कर कोई समाधान प्रस्तुत करें। रिफ्लेक्टर कॉलर इसी दिशा में पहला व्यावहारिक कदम है। यह रात के अंधेरे में दूर से ही वाहन चालकों को सतर्क कर देगा और जान-माल की रक्षा होगी।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल एक दिन की औपचारिकता नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक अभियान की शुरुआत है, जो ट्रस्ट की सोच, समर्पण और समाज के प्रति जवाबदेही को दर्शाता है।”ट्रस्ट चाहता है कि पूरे जनपद में यह मॉडल बने, और हर पंचायत, हर गाँव, हर कस्बा इस पहल को अपनाए।”

इस अभियान में ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी अंशु पटेल, अवनीश पाण्डेय, निर्भय चौधरी, गोविंद भारद्वाज एवं राकेश राय ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयJuly 16, 2025भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिखाई ज़मीनी प्रतिबद्धता — गौ सेवा करते हुए रिफ्लेक्टर कॉलर बांधकर शुरू किया जीवनरक्षक अभियान
उत्तर प्रदेशJuly 14, 2025सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Breaking_NewsJuly 13, 2025मनबढ़ो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर
उत्तर प्रदेशJuly 13, 2025कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी का पंचमुखी महादेव मंदिर मे मना पुर्नजन्म महोत्सव