यमुना का बढ़ा जलस्तर, इस वैराज से छोड़ा गया पानी

Share

“गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी मंगलवार तक यहां पहुंचने की संभावना है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है।”” हथिनी कुंड बैराज से करीब 3 लाख 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिसके चलते यमुना नदी का जलस्तर 211.40 मीटर तक पहुंच गया है। निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है… खेत जलमग्न हो चुके हैं… और डूब क्षेत्र के घरों में भी पानी घुस गया है।” पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है और बाढ़ का खतरा और गहरा गया है।” “प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बाढ़ चौकियों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। अनाउंसमेंट करके लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। राहत सामग्री की पूरी व्यवस्था है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।” जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी आपात स्थिति में लोग टोल फ्री नंबर 1077 के अलावा 0120-2989032 और 0120-2966150 पर संपर्क कर सकते हैं। मेडिकल सहायता के लिए 108 और 102 नंबर जारी किए गए हैं।” फिलहाल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, लेकिन सबसे बड़ी जिम्मेदारी लोगों की भी है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें।”

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *