अपर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण

Share

सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी वित्त्व/राजस्व वागीश कुमार शुक्ला द्वारा नगर पंचायत ओबरा में कराये जा रहे निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने साफ सफाई व्यवस्था को नगर पंचायत की कालोनी में देखा गया डस्टबिन भरी हुई थी। डस्ट बिन के आस-पास कूड़ा बिखरा हुआ है। कुछ स्थानों पर कूड़ा पड़ा हुआ था। उक्त से स्पष्ट हो रहा है कि नगर पंचायत ओबरा में नियमित सफाई नहीं हो रही है जिसपर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये, निरीक्षण के क्रम में पार्क के निरीक्षण में पाया गया कि पार्क में कार्पेट ग्रास, सौर उर्जा प्लाण्ट स्थापित नहीं हैं पाथ वे का निर्माण ठीक है पार्क में एक पाण्ड्स बना हुआ है जिसमें पानी टिक नहीं रहा है निर्देशित किया गया कि इसे ठीक कराया जाय एवं पार्क में कार्पेट ग्रास एवं सौर उर्जा की स्थापना का कार्य भी कराया जाय जिससे पार्क की सुन्दरता में वृद्धि हो। एम०आर०एफ० सेन्टर नगर पंचायत में एम०आर०एफ० सेन्टर का संचालन ठेके पर कराया जा रहा है कूड़ा के कलेक्शन का कार्य नगर पंचायत द्वारा कराया जाता है कूड़े के सेग्रीगेशन का कार्य पूर्ण रूप से नहीं हो रहा है निर्देशित किया गया कि कूड़े का डोर-टू-डोर सेग्रीगेशन एवं संग्रहण का कार्य कराने हेतु आई०ई०सी० किया-कलाप द्वारा नागरिकों को जागरुक किया जाय। कल्याण मण्डप नगर पंचायत में कल्याण मण्डप के निर्माण का कार्य सी०एण्डडी०एस० द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण की प्रगति काफी धीमी है माह नवम्बर से वैवाहिक कार्य प्रारम्भ हो जायेंगें निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये। कैम्पस में इण्टर लाकिंग का भी कार्य कराया जाय कार्यालय भवन नगर पंचायत के कार्यालय भवन के निर्माण का कार्य सी०एण्डडी०एस० द्वारा कराया जा रहा है। इसके भी निर्माण की प्रगति धीमी है अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य का सतत् निरीक्षण करते हुए कार्य में तेजी लाने का प्रयत्न करें। नगर पंचायत में निर्माणाधीन शारदा मंदिर चौराहा एवं महाविद्यालय चौराहे का भी निरीक्षण किया गया। चौराहे में लाइट की गुणवत्ता पर ध्यान देने एवं रोड के डिवाइडर पर सुगन्धित पुष्प के पौधे तथा रोड के किनारे अर्नामेन्टल वृक्ष लगाने के निर्देश दिये गये इस दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *