छात्राओं की फीस हुई वापस, जाने वजह

Share

सोनभद्र । घोरावल तहसील क्षेत्र स्थित बीरमती महाविद्यालय में अध्ययन रत ANM की छात्राओं ने जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी घोरावल को पत्र देकर बताया कि हम सभी ANM 2022-23 छात्राओं ने फीस परीक्षा न होने के कारण एव परीक्षा देरी होने के कारण के वजह से छात्राओं की फीस वापस की गयी कुछ नकद (Cash) और चेक के माध्यम से इनकी फीस वापस की गयी । सभी छात्राओं ने उपजिलाधिकारी को जो शिकायती पत्र दी थी वह शिकायत वापस ले रही है। हम छात्राओं को कोई आपत्ति नहीं है आगे भी कोई कार्यवाही नहीं चाहते है और महाविद्यालय के प्रति सहानुभूति का भाव रखते है। इस दौरान अर्चन लता, नीलम, अनीता पटेल समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद रहीं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *