सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को मिली बडी सफलता, पुलिस मुठभेड़ में चोरी की घटना में संलिप्त 25 हजार के इनामिया दो अभियुक्त हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार। पुलिस को उनके पास से दो देशी तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व 02 खोखा मिला है। पुलिस की माने तो थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 331(4), 305, 324(4) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के क्रम में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि बदमाशों की एक गैंग किसी घटना का अंजाम देने के लिए चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर रेलवे पटरी के पास मौजूद है।

उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा टीम गठित कर मौके पर आकर घेराबंदी की गई, जिसमें पुलिस को देखते ही बदमाशों नें पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें दो नफर अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गए व 03 नफर अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। दोनों अभियुक्तों को घटनास्थल से दो अदद देशी तमंचा, 02 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्तगण वीर सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी बलार खेड़ी थाना आनगढ़ जनपद सागर (मध्य प्रदेश) व आजाद सिंह पुत्र अंगुरिया सिंह निवासी विलायत कला थाना बड़वारा जनपद कटनी (मध्य प्रदेश) को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ वह ईलाजरत है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित