सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज घाघर सेतु पर 18 करोड़ की लागत से पटवध पुल का किये गये निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटवध पुल की तकनीकी को बारीकी देखे, तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि पुल निर्माण में अभी कार्य कराया जाना है, जिस पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द अधूरे कार्य को पूरा करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्मित पुल के अवशेष कार्य को पूरा कराते हुए भारी वाहनों के आवागमन को जल्द से जल्द चालू कराया जाये, पुल के अवशेष फिनिसिंग कार्य को गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग कर पूरा किया जाये, जिससे भारी वाहनों का संचालन सफलता पूर्वक किया जा सकें।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पुल के अवशेष कार्य को माह जनवरी, 2026 तक हर हाल में पूरा करा दिया जाये, जिससे जल्द से जल्द पुल से भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू किया जा सके। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने पुल से आने-जाने वाले रोड का भी निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़क को भी निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूरा कराया जाये। सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री बेहतर गुणवत्ता होने के साथ ही निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए, जिससे सड़क की मजबूती बनी रहें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन