करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share

गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय आरोपियों शिवा जायसवाल, आशीष कनौजिया और तुषार मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर फर्जी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ठगी करता था। साइबर सेल ने तीन बड़ी घटनाओं में कुल 1.03 करोड़ रुपए की रिकवरी की है। वहीं NCRP पोर्टल पर दर्ज 19 राज्यों की 136 घटनाओं में 77.52 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा हुआ। केवल गाजियाबाद में तीन पीड़ितों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी की गई। आरोपियों ने कबूल किया कि वे सुहैल और रजत के इशारे पर काम करते थे। फर्जी फर्म और खातों के जरिए पैसे मंगाए जाते थे। अकेले शिवा और आशीष के खातों में 3.66आरोपियों ने कबूल किया कि वे सुहैल और रजत के इशारे पर काम करते थे। फर्जी फर्म और खातों के जरिए पैसे मंगाए जाते थे। अकेले शिवा और आशीष के खातों में 3.66 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए, जबकि तुषार के खाते में 24 लाख रुपए पहुंचे, जो आगे केरल के शमीम तक पहुंचाए गए। जांच में पता चला कि यह गिरोह आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात और दिल्ली सहित 19 राज्यों के सैकड़ों लोगों को ठग चुका है। सबसे बड़ी घटना में चेन्नई जिले के एक पीड़ित से 9 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी हुई। गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश से पहले कंपनी और वेबसाइट की पूरी जांच करें और किसी अज्ञात लिंक या ग्रुप से सावधान रहें। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *