गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय आरोपियों शिवा जायसवाल, आशीष कनौजिया और तुषार मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर फर्जी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ठगी करता था। साइबर सेल ने तीन बड़ी घटनाओं में कुल 1.03 करोड़ रुपए की रिकवरी की है। वहीं NCRP पोर्टल पर दर्ज 19 राज्यों की 136 घटनाओं में 77.52 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा हुआ। केवल गाजियाबाद में तीन पीड़ितों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी की गई। आरोपियों ने कबूल किया कि वे सुहैल और रजत के इशारे पर काम करते थे। फर्जी फर्म और खातों के जरिए पैसे मंगाए जाते थे। अकेले शिवा और आशीष के खातों में 3.66आरोपियों ने कबूल किया कि वे सुहैल और रजत के इशारे पर काम करते थे। फर्जी फर्म और खातों के जरिए पैसे मंगाए जाते थे। अकेले शिवा और आशीष के खातों में 3.66 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए, जबकि तुषार के खाते में 24 लाख रुपए पहुंचे, जो आगे केरल के शमीम तक पहुंचाए गए। जांच में पता चला कि यह गिरोह आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात और दिल्ली सहित 19 राज्यों के सैकड़ों लोगों को ठग चुका है। सबसे बड़ी घटना में चेन्नई जिले के एक पीड़ित से 9 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी हुई। गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश से पहले कंपनी और वेबसाइट की पूरी जांच करें और किसी अज्ञात लिंक या ग्रुप से सावधान रहें। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता