सोनभद्र। मिशन शक्ति’’ विशेष अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत’ आज एस0आर0 इंटर कॉलेज धरसडा घोरावल में बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अंतर्गत लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन एस0आर 0इंटर कॉलेज धरसडा घोरावल सोनभद्र में किया गया’, उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य ’लैंगिक समानता वह स्थिति है, जहाँ व्यक्तियों के अधिकार, जिम्मेदारियाँ और अवसर उनके लिंग (पुरुष, महिला, या अन्य) पर निर्भर नहीं करते हैं, बल्कि सभी लोगों को समान सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिलते हैं। इसका अर्थ है कि महिलाओं और पुरुषों के बीच लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता और हर व्यक्ति को अपनी पूरी क्षमता हासिल करने का समान मौका मिलता है, जिससे समाज सुरक्षित और समृद्ध बनता है। इस दौरान विद्यालय में बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रशासक दीपिका सिंह, जी0एस0 साधना मिश्रा , जिला परियोजना संयोजी आहूजा, प्रधानाचार्य संजय गोस्वामी पूर्णिमा सुजीत राव, अनुज तिवारी,समस्त छात्र-छात्राएं, और अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहें।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग