कौशल विकास केंद्र में दिया गया फर्जी प्रमाण पत्र, छात्र पहुंचे यहां

Share

सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में शैक्षिक अनियमितता और फर्जी प्रमाण पत्र देने का मामला सामने आया है। संस्थान के प्रबंधक पर छात्राओं से अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज के भी गंभीर आरोप लगे हैं। इन शिकायतों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीओ सदर को ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।रॉबर्ट्सगंज में संचालित महिंद्रा स्किल सेंटर पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। छात्रों का कहना है कि तीन महीने के कोर्स को जबरन एक साल तक खींचा गया। कोर्स पूरा होने के बाद भी संस्थान ने उन्हें छह महीने तक प्रमाणपत्र नहीं दिया। जब प्रमाणपत्र दिया गया तो वह प्रोविजनल और फर्जी निकला, जिसे कहीं मान्यता नहीं मिलती। छात्रों ने जब इस पर सवाल किया तो संस्थान प्रबंधन ने न केवल गाली-गलौज और अभद्रता की, बल्कि प्रबंधक अभिषेक मिश्रा ने व्हाट्सऐप स्टेटस पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी लिखी। आरोप यह भी है कि पुलिस बल की मदद से छात्रों को संस्थान से भगाया गया और उनके चरित्र पर भद्दी टिप्पणी की गई। इतना ही नहीं, प्रबंधक की पत्नी और कुछ बाहरी लोगों द्वारा भी छात्रों को डराने-धमकाने का आरोप लगा है। वहीं संस्थान में अश्लील गानों और नृत्य कार्यक्रम की अनुमति देने का मामला भी सामने आया है।
इन गंभीर आरोपों के बाद पीड़ित छात्र-छात्राओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता सीओ सदर रणधीर मिश्रा से मिले और ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान एबीवीपी के प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी समेत दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *