सोनभद्र। जनपद के अनपरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सोने की ज्वैलरी की सफाई के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल जबकि चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। बदमाशों के पास से सोने के गहने, अवैध असलहे और ज्वैलरी साफ करने वाला केमिकल पाउडर भी बरामद हुआ है। आपको बता दें की अनपरा थाना क्षेत्र में 26 सितंबर को दिनदहाड़े ठगी की वारदात सामने आई थी। आरोप है कि चार बदमाश मोटरसाइकिल से पहुंचे और सोने के गहनों को साफ करने के बहाने महिला के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए।

इसी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन पर गठित टीम ने दुल्लह पाथर मध्य प्रदेश बॉर्डर के पास चेकिंग अभियान चलाया। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाश आते दिखे। रोकने का प्रयास किया गया तो वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी की और दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई। घटना में घायल आरोपियों के नाम सिकंदर कुमार और अमरदीप बताए जा रहे हैं। दोनों बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं। वहीं गिरफ़्तार किए गए अन्य दो आरोपी रविंद कुमार और विपिन कुमार भी बिहार के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, एक सोने की चैन, दो सोने के कड़े, एक सोने की अंगूठी और गहना साफ करने वाला पाउडर बरामद किया है। सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में राहत की सांस है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित