सोनभद्र। प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री, प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आज नगर पालिका परिषद के रामलीला मैदान के बगल मार्केट की विभिन्न दुकानों पर जाकर सरकार द्वारा जीएसटी घटाएं जाने के फलस्वरूप व्यापारियों को होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी, इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधान मंत्री जी ने जीएसटी को घटाकर व्यापारियों को व्यापार करने में इजाफा किया है और इसके साथ ही उनके आय में वृद्धि के रास्ते भी खोले हैं, जीएसटी कम होने से कम धनराशि लगाकर लोग अधिक रोजगार कर सकेंगे और अपनी इनकम को वही बढ़ा सकेंगे। इससे आम जनमानस को भी काफी लाभ पहुंचेगा या देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में काफी मजबूती प्रदान करेगा और देश को सशक्त और मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद एवं अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने नगर क्षेत्र में भ्रमण करके कई दुकानों पर जीएसटी के फायदे के संबंध में व्यापारियों को जानकारी दी और कस्टमर से भी संवाद कर उनको प्रोडक्ट खरीदने में होने वाले लाभ के संबंध में भी बताएं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग