अनपरा/ सोनभद्र (AKD/गिरीश तिवारी)-औड़ी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे और औड़ी–रेणुकूट मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को लेकर रविवार को क्षेत्रीय नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा। नागरिकों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम ज्ञापन सौंपा और सड़क मरम्मत की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र की यह सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। लगभग 18 किलोमीटर के इस मार्ग पर दो सौ से अधिक जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं। सड़क की पटरियाँ पूरी तरह गायब हैं और भारी वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं। नागरिकों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मरम्मत कार्य में घोर लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे उर्जाचल क्षेत्र की जनता भारी परेशानी झेल रही है।नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर पुलिया और सड़कों की स्थायी मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे स्वयं चंदा एकत्र कर और श्रमदान के जरिए सड़क दुरुस्ती का कार्य करेंगे। इसी क्रम में रविवार को लोगों ने एमपीआर पुलिया पर सरिया निकल चुके गड्ढे को गिट्टी और मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से भरने का कार्य भी किया और पीडब्ल्यूडी विभाग की कड़ी निंदा की।ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक सिंह, आशीष मिश्रा, आर.पी. सिंह, अनिल निषाद, बृजेश सिंह, इम्तियाज शेष, राजेश सोनी, गोपाल, संजीव दुबे, मनोज प्रजापति, अजय केशरी, शशि पांडेय, अंकुश दुबे सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता