रिपोर्ट रवि सिंह
दुद्धी/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कस्बे के श्री रामलीला मैदान पर रविवार को पथ संचलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भारत माता एवं गुरु जी के साथ शस्त्र पूजन किया गया तत्पश्चात भगवा ध्वज लगा कर “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि” की प्रार्थना कर प्रणाम कर किया।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बौद्धिक वक्ता राजीव जी ने आरएसएस से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बताया इसी क्रम में वक्ताओं ने कहा एकता का अभाव था देश भक्ति का आभाव था यह देखते हुए विजय दशमी के दिन 1925 में हिंदुओं को संगठित करने के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध इसका गठन हुआ।उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और उनके नियमों को पालन करना हर भारतीय का कर्तव्य है।गांव गांव के हिंदू ,युवा,सामाजिक समरसता एवं सद्भावना बैठक आदि कर संघ के नियमों का पालन करना है।दो किमी का पथ संचलन श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर पत्ता गोदाम दीर्घायु हॉस्पिटल तक पहुंची पुनः वापस रामलीला मैदान पहुंचा जहां पथ संचलन सम्पन्न हुआ।

इस दौरान राजीव जी अपने बौद्धिक उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष पर समाज में कई विश्व को लेकर अभियान चला रहा है आप सभी परिवार को संगठित करें भजन भजन साथ में करें पर्यावरण संरक्षण स्वदेशी चीज अप्लाई संविधान के प्रति समर्पण व सम्मान अन्य बातें बताया गया , पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे से दुद्धी को देशभक्ति के रंग में अभिसिंचित किया।

पथ संचलन के दौरान कमलज सेवा फाउंडेशन ,मां काली दुर्गा पूजा समिति सहित कई व्यापारियों एवं धार्मिक संगठनों के लोगो ने टोली बना कर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान रविंद्र जायसवाल जिला संघ चालक,अमरनाथ जयसवाल नगर संघ संचालक ,नंदलाल एडवोकेट श्रवण सिंह गौड़ बालेश्वर चौरसिया मनोज मिश्रा संस्था प्रमुख अरुणोदय जी कृष्ण देव जी विश्वकर्मा जौहरी रंजीत कुमार,सत्यम, नगर कार्यवाह रितेश, मनोज , अंश कुमार, मनोज सिंह पटेल आदि मौजूद है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग