गाजियाबाद। थाना फेस-3 पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैँ जो सरकारी नौकरी की परीक्षा में फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाला का प्रयास करता था। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे/निशानदेही से परीक्षार्थी के विभिन्न दस्तावेज, 01 मोबाइल फोन, 01 लेपटॉप, 5000 रुपये नकद व अन्य प्रपत्र बरामद हुए हैँ। थाना फेस – 3 पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह शातिर किस्म का अपराधी पटना विहार निवासी विश्व भास्कर पुत्र नन्द किशोर सिन्हा हैँ जिसे थाना फेस -3 पुलिस ने सरकारी नौकरी में किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह फर्जी दस्तावेज़ का उपयोग कर परीक्षा देने का प्रयास कर रहा था। उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विश्व भास्कर पुत्र नन्दकिशोर को आदर्श परीक्षा केंद्र, सेक्टर-64, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से परीक्षार्थी मोहित कुमार मीना के नाम पर एक मूल आधार कार्ड, एक प्रमाणित एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म IBPS (6 वर्क), आधार कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति, IBPS से प्राप्त दस्तावेज़ (4 वर्क) और आधार कार्ड का QR स्कैन स्क्रीनशॉट व अभियुक्त की निशानदेही से 01 आईफोन, 01 HP लैपटॉप पोली स्टूडियो, 5000 रुपये नकद व 01 चार्जर व अभियुक्त के 02 आधार कार्ड बरामद किए गए है। नोएडा सेन्ट्रल एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि थाना फेस -3 पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों से संपर्क कर उन्हें परीक्षा पास कराने का भरोसा दिलाता था और इसके लिए पैसे लेता था। इसके बाद वह परीक्षार्थी के नाम पर फर्जी/कूटरचित दस्तावेज (एडमिट कार्ड व आधार कार्ड) तैयार कराता और उन दस्तावेज़ों के आधार पर परीक्षार्थी की जगह परीक्षा में सम्मिलित हो जाता था। अभियुक्त ने IIM इंदौर से MBA किया है व वर्तमान में गुड़गाँव की MNC में कार्य करता है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता