संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में इंस्टीट्यूट फॉर इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के तत्वावधान में आईईईई दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें व्याख्यान के लिए अतिथि के रूप में डाॅ. राजकुमार सैनी (यूनिवर्सिटी ऑफ स्वीडन) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कंप्यूटर मशीन इंटरफेस पर एक व्याख्यान दिया।कार्यक्रम में डाॅ.मृणालिनी श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग में छात्राओं व महिलाओं की प्रतिभागिता पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया इस कार्यक्रम में कुल 115 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के दौरान आरडीनो और आईओटी पर एक हैंड्स-ऑन सत्र का आयोजन किया गया, जिसका संचालन आईईई स्टूडेंट ब्रांच द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. गीतम सिंह तोमर, जो आईईई मध्य प्रदेश सेक्शन के चेयरमैन हैं, ने व्यावसायिक जीवन में सामाजिक नेटवर्किंग के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को अपनी शत-प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के संचालन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डीके त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक अमोद कुमार त्रिपाठी, कुल सचिव राजकुमार पटेल, डॉ. सिकंदर, डाॅ.आशीष रंजन मिश्रा और डॉ. पी.के. वर्मा उपस्थित रहे। आई.ई.ई.ई. ब्रांच की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए स्टूडेंट ब्रांच काउंसलर प्रशांत पांडेय ने बताया कि 29 व 30 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आई.ई.ई.ई. स्टूडेंट ब्रांच के द्वारा समय-समय पर विभिन्न व्याख्यान तथा कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया और अपनी तकनीकी कौशल में सुधार किया। डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निदेशक महोदय गीतम सिंह तोमर को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित