(AKD/गिरीश तिवारी)–
चोपन/सोनभद्र:- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में चोरी की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए थाने चोपन की टीम ने आज पालीटेक्निक कॉलेज जाने वाले तिराहे से शातिर चोर विकास उर्फ़ निरहू पुत्र प्रभू निवासी ग्राम सिन्दुरिया, थाना चोपन (आयु लगभग 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 05 अदद एक्साइड कम्पनी की बैटरियाँ बरामद कर लीं; पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने चचेरे भाई धीरज पुत्र इसरी उर्फ ईश्वरी (वांछित) के साथ मिलकर दीपावली की रात्रि दिनांक 20अक्टुबर को पेंटा पाठक के घर के सामने खड़ी दो हाइवा व एक टैम्पो से बैटरियाँ चोरी की थीं और अभियुक्त के विरुद्ध थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0-381/2025 धारा 303(2), 317(2), 317(5) बीएनएस के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गयी है; अभियान को सफल बनाने वाली टीम में उ0नि0 श्यामदेव यादव, हे0का0 सुनील कुमार, हे0का0 विनोद कुमार तथा हे0का0 संतोष कुमार यादव शामिल रहे और पुलिस ने बरामदगी तथा गिरफ्तारी को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए फरार धीरज की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तलाशी तथा आवश्यक तफ्तीश तेज कर दी है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित