सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर विधायक
रिपोर्ट संजय सिंह
सोनभद्र: चुर्क चौकी अंतर्गत पड़री खुर्द गाँव से बड़ा ही बिचलित करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां बिजली की हाईटेंशन तार से निकले करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति सोमारु यादव पुत्र स्व.नान्हक यादव बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुँचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया आपको बता दें कि इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीण मौके पर जमा होने लगे और बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है इससे पहले भी दो बार बिजली का तार टूट चुका है इसको लेकर विजली विभाग को सूचना दे कर जाली लगाने की मांग की जा चुकी हैं परन्तु अभी तक बिजली विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया जिससे बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणो का भारी आक्रोश देखने को मिला।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग