योग की अद्भुत ऊर्जा व स्वस्थ भारत का संदेश गूंजा, जाने वजह

Share

पब्लिक भारत डेस्क

सोनभद्र। जिले से एक प्रेरणादायी पहल फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ओबरा में योग की अद्भुत ऊर्जा और स्वस्थ भारत का संदेश गूंजा। धन्वंतरि पतंजलि योग संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजित अंतर जनपदीय और अंतर प्रांतीय स्तर की दौड़ एवं योग प्रतियोगिता में जहाँ युवाओं ने फिटनेस का जोश दिखाया, वहीं योगगुरु आचार्य अजय पाठक ने जीवन में योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।ओबरा स्थित सेक्टर-8 ऑडिटोरियम में धन्वंतरि पतंजलि योग संस्थान के स्थापना दिवस का आयोजन हुआ। यह आयोजन भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के तहत रखा गया, जिसमें अंतर जनपदीय व अंतर प्रांतीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता के साथ विभिन्न योग प्रतियोगिताएँ भी कराई गईं।

कार्यक्रम का उद्देश्य था लोगों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना। इस दौरान योग संस्थान के संस्थापक योगगुरु आचार्य अजय पाठक ने कहा कि स्वस्थ भारत की कल्पना तभी साकार हो सकती है, जब व्यक्ति स्वयं निरोग बने। योग न केवल व्यायाम है बल्कि यह जीवन का विज्ञान है जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई है, वह भारत की आध्यात्मिक धरोहर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। आचार्य अजय पाठक ने योग के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शरीर की लचीलापन और रक्तसंचार को बेहतर बनाता है। प्राणायाम के अभ्यास से मानसिक तनाव, अवसाद और अनिद्रा जैसी समस्याएँ दूर होती हैं। नियमित योगाभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। वर्तमान समय में बिगड़ते खानपान और भागदौड़ भरी दिनचर्या में योग ही संतुलन बनाए रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है। योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक शैली है जो व्यक्ति को संयम, अनुशासन और सकारात्मक सोच की दिशा में ले जाती है।

इस अवसर पर शासन-प्रशासन से जुड़े कई अधिकारी, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएँ और योग साधक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सभी प्रतिभागियों ने योग अपनाओ, निरोग बनो का संकल्प लिया और फिट इंडिया मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। योग के माध्यम से न केवल शरीर स्वस्थ होता है, बल्कि मन को भी शांति मिलती है। धन्वंतरि पतंजलि योग संस्थान की यह पहल, योग को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हो रही है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *