सोनभद्र (AKD/गिरीश तिवारी)
साइबर अपराध की रोकथाम और पीड़ितों की सहायता के क्षेत्र में शानदार कार्य करने पर थाना चोपन में तैनात आरक्षी सुनील कुमार रावत को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र और ₹1000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आरक्षी सुनील रावत ने साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक कुल ₹10,02,027 की राशि को समय रहते रोककर 42 पीड़ितों को वापस दिलाई है। इसके साथ ही उन्होंने 50 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कराया और आईटी एक्ट से जुड़े मामलों की विवेचना में अहम भूमिका निभाई।उनके इन सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें अक्टूबर माह का कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने निर्देश दिया है कि आरक्षी सुनील रावत की इस उपलब्धि को प्रेरणास्रोत के रूप में सभी थानों में प्रदर्शित किया जाए, ताकि अन्य पुलिस कर्मी भी प्रोत्साहित हों।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित