सोनभद्र। जिले में 30 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यविकास अधिकारी जागृति अवस्थी व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे रहे। कार्यक्रम का आरम्भ माता सरस्वती जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात झंडारोहण किया गया। अतिथियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। वन्दे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर क्रीड़ा प्रांगण में लगभग 1000 की संख्या में उपस्थित अतिथियों ,शिक्षकों व बच्चों द्वारा वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गान किया गया। मशाल धावक मशाल लेकर पूरे क्रीड़ा क्षेत्र कि परिक्रमा किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। पूरे जनपद के 10 विकास खण्ड के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित किया गया,100 मीटर दौड़ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेल प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर मंच का संचालन अमित कुमार पाण्डेय व आनंद त्रिपाठी व आनंद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया। रंगोली टीम चोपन और राबर्ट्सगंज द्वारा सुंदर रंगोली का निर्माण किया गया। रंगोली टीम का अवलोकन किया गया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को खेल भावना से जोड़ते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट की गई, सदर विधायक जी द्वारा बच्चो के खेल के प्रति उनको उत्साहित करते हुए विभिन्न प्रतियोगिता के बारे में ध्यान केंद्रित कराते हुए उनको खेल भावना से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए भविष्य में होने वाले सभी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।अभिलेख का कार्य आशीष निरंजन व उनके सहयोगियों द्वारा तैयार किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ,उनकी टीम,व्यायाम शिक्षक और निर्णायक मंडल के लोग सम्मिलित रहे। इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं उनके सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी लोगो द्वारा अपने अपने ब्लॉक के बच्चों को समय से भोजन और आवास कि सुविधा का बीच बीच मे अवलोकन करते हुए क्रीड़ा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करते हुए राकेश पाण्डेय, अरविन्द पटेल, महेन्द्र मौर्य, बृजेश सिंह, धनंजय सिंह, सुनील सिंह, विश्वजीत सिंह,लोकेश मिश्रा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग