डाला/सोनभद्र (AKD/गिरीश तिवारी)-रावर्टसगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला डाला ओबरा मार्ग, जो दो विधानसभाओं की जीवनरेखा माना जाता है, बीते दो वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा प्रशासनिक उपेक्षा और संवेदनहीनता का प्रतीक बन चुका है। सड़क की धूल में नित्य स्नान कर रहे आक्रोशित नागरिकों ने जब शनिवार को जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के खिलाफ पदयात्रा की तैयारी की, तो सत्ता के गलियारों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही सदर विधायक भूपेश चौबे स्वयं नगर की गलियों में उतरने को विवश हो उठे ,मोटरसाइकिल पर धूल से अंधी पड़ी सड़क पर एक किलोमीटर की दूरी तय कर सेक्टर बी चौराहा पहुंचे, जहाँ उन्होंने हनुमान मंदिर में माथा टेकने के उपरांत सड़क किनारे बैठकर नागरिकों की पीड़ा सुनी।विधायक चौबे ने जनता की नाराज़गी देख खेद व्यक्त करते हुए मौके पर ही मोबाइल स्पीकर ऑन कर जिलाधिकारी सोनभद्र और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से संवाद साधा। उन्होंने सड़क निर्माण प्रक्रिया में हो रही देरी पर स्पष्ट रिपोर्ट मांगी और नवंबर माह में टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर दिसंबर 2025 से निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।आक्रोशित नागरिकों ने सदर विधायक को वर्षों से दिए गए पत्रों का पुलिंदा सौंपते हुए बताया कि डाला वैष्णो मंदिर के समीप चोपन गढ़वा और चोपन सिंगरौली मार्ग के बीच स्थित पुल संख्या 382 आरओबी में दरार आने के बाद 19 जून 2023 को उस पर तीन मीटर का हाईटगेज लगाकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भारी वाहन लालबत्ती से गजराज नगर होते हुए डाइवर्ट कर दिए गए, जिससे पूरा मार्ग चकनाचूर हो गया।लगातार शिकायतों, समाचारों और विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रशासन ने लालबत्ती से ओबरा गजराज नगर मार्ग की मरम्मत हेतु 4.18 करोड़ रुपये की धनराशि जिला खनिज फाउंडेशन डीएमएफ से स्वीकृत कर टेंडर प्रकाशित भी किया, किंतु किसी अदृश्य कारणवश वह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।जनता की इस पीड़ा का चरम यही है कि जिस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग अपनी आजीविका के लिए गुजरते हैं, वही मार्ग अब जीवन की कठिन परीक्षा बन चुका है। वर्षों की अनसुनी अब जनाक्रोश में परिवर्तित हो चुकी है, और यही आक्रोश आज सत्ताधारी प्रतिनिधियों को जनता के समक्ष नतमस्तक होने पर विवश कर रहा है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता