सोनभद्र( जिले के बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। यहाँ एक माँ ने पहले अपने दस माह के दुधमुहे बच्चे को चूल्हे में डालकर जला दिया और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।मृतका की पहचान 28 वर्षीय राजपति पत्नी पतिराज निवासी ढेंगरपानी थाना बसंतपुर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। वह इन दिनों अपने मायके जोबेदह गांव में आई हुई थी। बताया गया है कि रात में राजपति अपने छोटे बच्चे के साथ कमरे में थी, जबकि बड़ा बेटा अपने मामा के पास सो रहा था।सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाज़ा खोला तो सामने का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए — बच्चा चूल्हे में जलकर खाक हो चुका था और माँ फांसी के फंदे से झूल रही थी !घटना की जानकारी मिलते ही बभनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, महिला पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी, हालांकि आत्महत्या के पीछे की सच्ची वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक घटना से गहरे सदमे में हैं कोई समझ नहीं पा रहा कि एक माँ अपने मासूम बच्चे के साथ इतना भयावह कदम कैसे उठा सकती है l
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित