सोनभद्र में दिल दहला देने वाली घटना, माँ ने अपने दुधमुहे बच्चे को जलाकर, खुद भी दी जान

Share

सोनभद्र( जिले के बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। यहाँ एक माँ ने पहले अपने दस माह के दुधमुहे बच्चे को चूल्हे में डालकर जला दिया और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।मृतका की पहचान 28 वर्षीय राजपति पत्नी पतिराज निवासी ढेंगरपानी थाना बसंतपुर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। वह इन दिनों अपने मायके जोबेदह गांव में आई हुई थी। बताया गया है कि रात में राजपति अपने छोटे बच्चे के साथ कमरे में थी, जबकि बड़ा बेटा अपने मामा के पास सो रहा था।सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाज़ा खोला तो सामने का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए — बच्चा चूल्हे में जलकर खाक हो चुका था और माँ फांसी के फंदे से झूल रही थी !घटना की जानकारी मिलते ही बभनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, महिला पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी, हालांकि आत्महत्या के पीछे की सच्ची वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक घटना से गहरे सदमे में हैं कोई समझ नहीं पा रहा कि एक माँ अपने मासूम बच्चे के साथ इतना भयावह कदम कैसे उठा सकती है l

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *