सोनभद्र खदान हादसे पर सरकार सख्त, त्रिस्तरीय जांच की घोषणा, डीएम के हलफनामे तक की होगी जांच, मृतकों के लिए 20 लाख मुआवज़ा

Share

ओबरा/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)– स्थानीय थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे और मजदूरों के शव बरामद होने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र कुमार जायसवाल खुद मौके पर पहुंचे। धूल, धुआं, तनाव और भारी मशीनों से घिरे खतरनाक माहौल को अपनी आंखों से देखने के बाद मंत्री का रुख बेहद कठोर दिखाई दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हादसा चाहे जानबूझकर हुआ हो या फिर लापरवाही से, चाहे सिस्टम की गलती हो या ठेकेदार खनन संचालकों की मनमानी, अब हर एक बिंदु की जांच त्रिस्तरीय कमेटी करेगी और दोषी कितना भी ताकतवर हो, कार्रवाई तय है, पक्की है और बिल्कुल सख्त होगी।मंत्री ने सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि इस पूरे प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा NGT में दिए गए हलफनामे की भी जांच होगी, यानी अब फाइलों में दर्ज हर शब्द से लेकर खदान की गहराई तक, हर कदम और हर निर्णय की जांच होगी और जवाबदेही किसी भी स्तर पर हो, तय कर दी जाएगी। सरकार ने मृतक मजदूरों के परिवारों को 20–20 लाख रुपये मुआवज़ा देने का ऐलान किया है।इधर राहत और आपदा विभाग के सचिव योगेंद्र सिंह डिमरी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन, मशीनों की तैनाती, पुलिस और प्रशासनिक तैयारियों की एक-एक परत को गहराई से परखा। हादसे के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक सभी की निगाहें इसी स्थल पर टिकी हैं और पूरा सिस्टम यह तय करने में जुटा है कि चूक कहां हुई और जिम्मेदार कौन है, ताकि आगे इस काले अध्याय को दोहराने की कोई गुंजाइश न बचे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *