दुद्धी/सोनभद्र(रवि सिंह)- ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में आज सोमवार के दिन दुद्धी ब्लाक परिसर के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जो 1 दिसंबर से लागू हुई है।दुद्धी विकास खंड के अधिकारियों ने अपनी बाह पर काली पट्टी बांधकर क्रमिक और सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि आवश्यक संसाधन और सुविधाएँ उपलब्ध कराए इस प्रणाली को जबरन थोपा जा रहा है, जिससे दैनिक कार्यप्रणाली प्रभावित होगी।संघ द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, शासन के विशेष सचिव के 3 नवंबर, 2025 के आदेश के बाद जिलों में आनन-फानन में ऑनलाइन उपस्थिति लागू की जा रही है।

हालांकि, अधिकांश विकासखंडों में इंटरनेट, बिजली, उचित कार्यालय व्यवस्था और सुरक्षित कार्यस्थल जैसी बुनियादी सुविधाओं का बड़ा ही अभाव है।ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पंचायत सहायक/अकाउंटेंट-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रणाली लागू होने के बाद कई ग्राम पंचायतों का कार्यभार असंतुलित हो गया है। सचिवों को उनके मूल विभागीय कार्यों के अलावा विभिन्न विभागों के कार्य सौंपे जा रहे हैं, जिससे उनकी मूल कार्य प्रभावित हो रही है। संघ ने आरोप लगाया है कि कई पत्र भेजने के बावजूद शासन ने इस संबंध में कोई ठोस कदन नहीं उठाया है।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अनीश कुमार सिंह सुनील श्रीवास्तव,आशा यादव सचिन गिरी, कृष्ण कुमार सिंह राकेश अहीर,सुरेंद्र कुमार, घनश्याम शर्मा,सुधीर पटेल, एडीओ आईजी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित