AKD/गिरीश तिवारी
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में शनिवार को एक दलित बहू के हंगामे ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। महिला ने अपने ससुराल के सास, ससुर और ननद पर मारपीट करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया। उसने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था, जिसकी रजिस्ट्री न्यायालय में भी कराई गई, लेकिन ससुराल पक्ष ने विवाह को मानने से इंकार कर दिया।आरोप है कि विरोध के दौरान महिला को बेरहमी से पीटा गया और घर से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद वह कई घंटों तक सड़क पर बैठी रही और न्याय की गुहार लगाती रही। महिला ने सुकृत चौकी इंचार्ज पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया, जिससे ग्रामीणों में पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी फैली।घटना स्थल पर मौजूद लोग देर तक तमाशबीन बने रहे, जबकि पीड़िता लगातार कार्रवाई की मांग करती रही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। इस घटना ने पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है।अगर चाहो तो मैं इसे और प्रभावशाली, सनसनीखेज अंदाज में न्यूज़ हेडलाइन स्टाइल में भी बना दूँ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता