(AKD/गिरीश तिवारी)-
सोनभद्र: कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के बीच सोमवार देर रात अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने नगर क्षेत्र में अलाव एवं रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। बढ़ौली चौराहा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला सहित कई स्थानों पर लगाए गए अलाव की स्थिति का उन्होंने बारीकी से जायजा लिया।रात्रि में नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित निःशुल्क रैन बसेरा पहुंचकर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं साफ बेड, गद्दे, कंबल, तकिया, चादर, स्वच्छ शौचालय और शुद्ध पेयजल को संतोषजनक पाया।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने ठंड में खुली जगह पर न सोने की अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के निःशुल्क रैन बसेरे आमजन के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ठंड और शीतलहरी से बचाव हेतु इन व्यवस्थाओं का लाभ जरूर लें।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता