सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-: कफ सिरप तस्करी के बड़े मामले में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गाज़ियाबाद में पकड़े गए पांचों आरोपियों को सोनभद्र पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया, जहां विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने लंबी सुनवाई के बाद सभी को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया।यह वही आरोपी हैं जिनके पास से करोड़ों रुपए की कफ सिरप की खेप बरामद की गई थी। 18 अक्टूबर को सोनभद्र पुलिस ने दो ट्रकों से 3.50 करोड़ का कफ सिरप पकड़ा था। इसके बाद गाज़ियाबाद कमिश्नरेट के साथ चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में करीब 4 करोड़ की और खेप बरामद हुई और इन्हीं पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। बरामदगी और कागज़ात ने साफ किया कि यह नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है। इसी कड़ी में सोनभद्र पुलिस के इनपुट पर रांची में एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त हुआ।आज पेशी में पुलिस ने अदालत को बताया कि सप्लाई चैन, फाइनेंसर और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से जुड़े कई राज अभी बाकी हैं, जिनका खुलासा रिमांड के दौरान ही हो सकेगा। अदालत ने यह तर्क मानते हुए पांचों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।सोनभद्र पुलिस का कहना है कि कफ सिरप की अवैध तस्करी सिर्फ नशे की सप्लाई नहीं बल्कि युवाओं को बर्बाद करने वाला संगठित अपराध है। रिमांड के दौरान नेटवर्क से जुड़े और लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है। पुलिस इसे नशे के कारोबार के खिलाफ अपनी सख्त मुहिम की एक बड़ी कार्रवाई मान रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित