ओबरा/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)- ओबरा तापीय विद्युत परियोजना के VIP गेस्ट हाउस और VIP कॉलोनी परिसर में पसरी गंदगी का मुद्दा उठाए जाने के बाद परियोजना प्रशासन गहरी नींद से जाग गया है। खबर प्रकाशित होने का बड़ा असर देखने को मिला है, जिसके बाद बुधवार से पूरे परिसर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।गौरतलब है कि हाल ही में यह मामला सुर्खियों में आया था कि जिस अति-विशिष्ट क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक CGM और अन्य वरिष्ठ अधिकारी निवास करते हैं, वहाँ स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी।

टेंडर और बजट के बावजूद VIP गेस्ट हाउस के आसपास कचरे के ढेर और झाड़ियां उगी हुई थीं, जिससे प्रबंधन पर सवाल उठ रहे थे।

खबर का संज्ञान लेते हुए परियोजना के संबंधित विभाग ने तुरंत मुस्तैदी दिखाई। बुधवार को सफाई कर्मियों की टीम ने परिसर में जमा वर्षों पुराने कूड़े को हटाया और झाड़ियों की कटाई की। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से अब VIP ज़ोन की सूरत बदली हुई और साफ-सुथरी नजर आने लगी है।परियोजना प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है, लेकिन अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या यह सफाई व्यवस्था भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहती है या फिर यह केवल तात्कालिक सुधार तक ही सीमित रहेगी। नगर के प्रबुद्ध वर्ग ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन अब स्वच्छता के मानकों को लेकर भविष्य में भी ऐसी ही सक्रियता बनाए रखेगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई