खबर का दिखा असर,ओबरा VIP गेस्ट हाउस में सफाई अभियान शुरू, हरकत में आया प्रशासन

Share



ओबरा/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)- ओबरा तापीय विद्युत परियोजना के VIP गेस्ट हाउस और VIP कॉलोनी परिसर में पसरी गंदगी का मुद्दा उठाए जाने के बाद परियोजना प्रशासन गहरी नींद से जाग गया है। खबर प्रकाशित होने का बड़ा असर देखने को मिला है, जिसके बाद बुधवार से पूरे परिसर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।गौरतलब है कि हाल ही में यह मामला सुर्खियों में आया था कि जिस अति-विशिष्ट क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक CGM और अन्य वरिष्ठ अधिकारी निवास करते हैं, वहाँ स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी।

टेंडर और बजट के बावजूद VIP गेस्ट हाउस के आसपास कचरे के ढेर और झाड़ियां उगी हुई थीं, जिससे प्रबंधन पर सवाल उठ रहे थे।

खबर का संज्ञान लेते हुए परियोजना के संबंधित विभाग ने तुरंत मुस्तैदी दिखाई। बुधवार को सफाई कर्मियों की टीम ने परिसर में जमा वर्षों पुराने कूड़े को हटाया और झाड़ियों की कटाई की। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से अब VIP ज़ोन की सूरत बदली हुई और साफ-सुथरी नजर आने लगी है।परियोजना प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है, लेकिन अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या यह सफाई व्यवस्था भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहती है या फिर यह केवल तात्कालिक सुधार तक ही सीमित रहेगी। नगर के प्रबुद्ध वर्ग ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन अब स्वच्छता के मानकों को लेकर भविष्य में भी ऐसी ही सक्रियता बनाए रखेगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *