भाजपा कार्यालय घेरने जा रहे कार्यकर्ता रोके गए, कई नेता हिरासत में
संवाददाता — संजय सिंह
सोनभद्र। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उरमौरा बाईपास पर रोक लिया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामराज गोंड समेत कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सड़क पर बैठकर और लेटकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

सूचना मिलते ही सीओ रणधीर मिश्रा और कोतवाल माधव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कराया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई।पुलिस ने जिला अध्यक्ष रामराज गोंड सहित अन्य नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी चूर्क ले जाया।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वे केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के जरिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।कांग्रेस नेताओं का कहना था कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यालयों का घेराव किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर देशभर में अपने कार्यालय बनाए हैं और विपक्षी दलों को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामराज गोंड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर ईडी का इस्तेमाल कर नेशनल हेराल्ड जैसे पुराने और झूठे मामलों में कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान की भावना के खिलाफ काम कर रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन