पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली,नारों से गूंजी सड़कें

Share

दुद्धी/सोनभद्र(रवि सिंह)-सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज बृहस्पतिवार को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली निकाली । कॉलेज परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार तक निकली इस रैली में सैकड़ों छात्राओं ने नारे लगाते हुए जनता को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।रैली में छात्राओं ने ‘रेड लाइट का ध्यान रखो, वरना कट जाएगा आपका चालान’,’आपकी सुरक्षा आपके हाथ, हेलमेट हमेशा रखें साथ’ जैसे प्रभावी नारे लगाए।

उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग, तेज गति से बचने और पैदल यात्रियों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का पालन जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी। इस प्रयास से स्थानीय निवासियों में सड़क सुरक्षा को लेकर उत्साह जगा।
कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. रितिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह रैली छात्राओं को जिम्मेदार बनाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि छात्राएं ही समाज की भविष्य निर्माता हैं, इसलिए यातायात सुरक्षा से जुड़े संदेश को वे सबसे बेहतर तरीके से जन-जन तक पहुंचा सकती हैं।
इस अवसर पर प्रीति शर्मा, कुसुम, वर्षा, समायरा खान, राधा, आरती आदि शिक्षिकाओं ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। स्थानीय पुलिस सुरक्षा कर्मियों ने भी रैली में सहयोग किया और ट्रैफिक नियमों पर अतिरिक्त सलाह दी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *