सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश जताया।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस गंभीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बांग्लादेश सरकार से वार्ता करनी चाहिए, ताकि वहां के हिंदुओं को सुरक्षा मिल सके और उन्हें राहत प्रदान हो।वहीं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला महासचिव रोहित कुमार ने कहा कि भारत ही ऐसा देश है जहां हिंदुओं की बहुसंख्या है। यदि भारत हिंदुओं की सुरक्षा के लिए आवाज नहीं उठाएगा तो फिर कौन उठाएगा।

उन्होंने मांग की कि भारत सरकार आगे आकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से बात करे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराए।इस कार्यक्रम में संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें सुन्नी गुप्ता, रोहित भारतीय, सुजीत गुप्ता, शिवा बियार, शिवम पुरी, प्रियांशु कुमार, किशन कुमार और विजय गुप्ता शामिल रहे।प्रदर्शन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला