चोपन/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-
चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठानी गांव के पास तेज रफ्तार टिपर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही ऑटो उससे जा टकराई। इस हादसे में ऑटो सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो टिपर के पिछले हिस्से में घुस गई।जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद चोपन की ओर से एक ऑटो पर सवार होकर तीन लोग भरहरी जा रहे थे। गोठानी गांव के पास आगे चल रही तेज रफ्तार टिपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर वाहन रोक दिया, जिससे पीछे से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर टिपर से टकरा गई।

हादसे में ऑटो चालक प्रीतम मिश्रा (22) पुत्र छोटकऊ राम मिश्रा निवासी भरहरी, सुखपति पाण्डेय (70) पुत्र राम लखन पाण्डेय निवासी ग्राम पंचायत चतरवार टोला मदाइन तथा दुर्गावती (45) पत्नी सुदर्शन पटेल निवासी भरहरी घायल हो गईं।उसी मार्ग से गुजर रहे अगोरी के प्रधान राम प्रताप साहनी ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अपनी निजी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद कुछ समय तक मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित