दीपू दास की हत्या के विरोध में उमड़ा जनाक्रोश, हिंदू संगठनों ने किया पुतला दहन

Share

दुद्धी,सोनभद्र:(रवि सिंह/गिरीश तिवारी)-बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा और हिंदू युवक दीपू दास की हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में दुद्धीनगर में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार और संगठित प्रदर्शन किया।

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और श्री संकट मोचन मंदिर तिराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे और बैनर लेकर नारेबाजी की और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज लगातार हिंसा और उत्पीड़न का शिकार हो रहा है, लेकिन वहां की सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त समरसता प्रमुख राजेश सिंह और बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

हिंदू समाज इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा और सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज मजबूती से उठाएगा।प्रदर्शन को देखते हुए दुद्धी प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहीं और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही, लेकिन हिंदू समाज का आक्रोश स्पष्ट रूप से नजर आया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *