अटल जी की जन्म शताब्दी पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य आयोजन, छात्रों को किया गया सम्मानित

Share

सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)-
भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल, बसंत कुंज योजना सेक्टर-जे में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसे उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने ध्यानपूर्वक देखा और सुना।कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गोंड, पूर्व सांसद राम सकल, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय भाषण, काव्य पाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय, दुद्धी के रोहित कुमार को 10 हजार रुपये, द्वितीय स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की अर्चना कुमारी को 5 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज की आकांक्षा पाठक को 2 हजार 500 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज की श्रेया शुक्ला को 10 हजार रुपये, द्वितीय स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की बीनू तिवारी को 5 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय राबर्ट्सगंज की अपर्णा पाण्डेय को 2 हजार 500 रुपये देकर सम्मानित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा की प्रिया शर्मा को 5 हजार रुपये, द्वितीय स्थान राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज के आर्यन विश्वकर्मा को 3 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान रिमझिम पाठक को 2 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई।इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने छात्रों से अटल जी के आदर्शों को अपनाकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *