2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

Share

सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शक्तिनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना शक्तिनगर पुलिस ने 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में की गई।थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार को क्षेत्र में भ्रमण, अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एमजीआर बस्ती रेलवे लाइन के पास सुबह करीब 8:50 बजे एक युवक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक के झोले में रखा 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित कुमार उर्फ लड्डू पुत्र लक्ष्मण पासवान, निवासी निमियाडाड बस्ती, थाना शक्तिनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी और गलत संगत के कारण वह गांजा बेचने का काम करता था।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, उप निरीक्षक रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश भारती एवं कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *